रामपुर: युवक बोला ट्रेन से धक्का दिया, जीआरपी ने कहा गलती से गिरा
यात्रियों पर धक्का देकर ट्रेन से गिराने का आरोप , चेन खींचने के बाद भी नहीं रूकी ट्रेन
रामपुर, अमृत विचार । शनिवार को देर रात चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक का आरोप है कि उसको ट्रेन से धक्का दिया गया है। लेकिन युवक का आरोप पुलिस मानने को तैयार नहीं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार ट्रेन की चेन खींची लेकिन ट्रेन नहीं रुकी।
बिहार के अररिया जिले के रहने वाला निसार मोहम्मद पुत्र मो. वसीम अपने परिजनों के साथ दिल्ली ट्रेन से जा रहे थे। देर रात अचानक कोसी पुल के आगे वह ट्रेन से गिर गया। लोगों ने शोर मचा दिया। उसके बाद परिजनों ने कई बार चेन खींचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रूकी । उसके बाद ट्रेन मुरादाबाद पहुंच गई। ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक किसी तरह से हाईवे पर आ गया। बाद में राहगीरों ने उसको रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन तलाशते हुए बमुश्किल अस्पताल पहुंचे। युवक का कहना है कि उसको किसी ने धक्का दिया और उसका सामान भी गायब है। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि चलती ट्रेन से युवक गिर गया था, धक्का देने की बात गलत है ।