रामपुर : स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। 

एसपी ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जो अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए शहीद हो गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर: किन्नर हत्या मामले में जीजा समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार