उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर पर चार्जशीट दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने तीनों कुख्यात शूटर और 50-50 हजार के इनामी मो. मुस्लिम उर्फ गुड्डू मुस्लिम बमबाज, मो. साबिर और मो. अरमान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

फरार चलन रहे इन शूटरों को 14 राज्यों में तलाश किया गया। माफिया अतीक अहमद के आईएस-227 गैंग के यह कुख्यात  शूटरों के लिए 7 राज्यों में हुक्म तहरीरी भी जारी की गई । इसके बाद भी यह शूटर पुलिस के हांथ नहीं लगे है। पुलिस ने तीनों शूटर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

बतादेंकि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल यह तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, मो साबीर और अरमान माफिया अतीक-अशरफ और उनके परिवार वालों के बेहद करीबी रहे है। फरार गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर को घटना के बाद से ही यूपी एसटीएफ और पुलिस भी देश के कई राज्यों में छापेमारी की। लेकिन तीनों को ढूंढने में नाक़ामयाब रही। जिसके बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

यह भी पढ़ें-Barabanki : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदोंं को दी गई श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार