कानपुर के हैलट अस्पताल में गार्ड ने तीमारदार से की अभद्रता: थप्पड़ मारने पर रोने लगी महिलाएं, VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया में सोमवार को हैलट अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे कुछ गार्ड एक तीमारदार से अभद्रता करते और उसका जबरदस्ती मोबाइल छीनते हुए दिख रहे है। जबकि बगल में ही स्ट्रेचर पर उसका मरीज लेटा है। महिलाएं गार्ड से मोबाइल व अपने तीमारदार को बचाने का प्रयास करती नजर आ रहा है। गार्ड के मोबाइल छीनने के बाद तीमारदार को एक लोग थप्पड़ मारते दिखे रहे हैं और तीमारदार व साथ में मौजूद महिलाएं रोती नजर आ रही है। अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हालांकि मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला ने बताया कि वायरल वीडियो में गार्ड मोबाइल छीनता दिख रहा है। मामले के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित गार्ड से पूछताछ कर मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मेरा क्या कसूर था...जो ऐसी सजा दी: कानपुर में कूड़े के ढेर में मिली बच्ची, लोग बाेले- कैसे कोई इतना निर्दयी हो सकता

संबंधित समाचार