Bareilly News: रेलवे क्रॉसिंग के दौरान अचानक आ गईं दो ट्रेनें, चपेट में आया युवक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अपनी बहन को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आ रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन को हादसे की सूचना दी। 

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार निवासी लकी गुप्ता पुत्र कतर सिंह आरओ का ठंडा पानी सप्लाई करने का काम करता है। परिजनों ने बताया कि लकी गुप्ता मंगलवार की सुबह अपनी बहन गुंजन गुप्ता को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गया था, वहां से बहन को चंदौसी जाने वाली ट्रेन पर सवार होना था। 

वह बहन को स्टेशन पर छोड़कर पैदल ही रेलवे लाइन के किनारे-किनारे अपने घर जा रहा था, लेकिन इसी दौरान दो ट्रेनें अलग-अलग रेलवे लाइन पर आमने-सामने से आ गईंं, जिन्हें देखकर उसने तेजी से रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की। भागने के दौरान वह एक ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घर वालों को सूचना दी।  इसके बाद परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। 

यह भी पढ़ें- बरेली: हाईटेक चोरों का तांडव...मिनटों में चुराते थे कार, पांच लाख की मशीन से हैक करते कार का सेंसर

संबंधित समाचार