कानपुर में डॉक्टर ने महिला कंपाउंडर से किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में एक झोलाछाप ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने जब घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी झोलाछाप को क्लीनिक से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कर्नलगंज पुलिस ने घटना के बाद पीड़ित नाबालिग का मेडिकल कराया है।
चमनगंज थानाक्षेत्र के एक कालोनी निवासिनी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग नातिन साथ में घर पर रहती है। बताया कि झोलाछाप वसीम के छोटे मियां का हाता के पास स्थित क्लीनिक में नर्स का काम करती थी। आरोप है कि उसकी नातिन ने बुधवार को बताया कि 20 दिन पहले 50 वर्षीय वसीम ने उसके साथ गलत काम किया है।
आरोप है, कि उसे डराया और धमकाया गया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो बदनाम कर देंगे। महिला का कहना था कि झोलाछाप वसीम ने नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद वह बहुत ज्यादा परेशान है। वहीं पीड़िता के मामा का गंभीर आरोप है, कि मंगलवार रात आरोपी डॉक्टर पीड़ित भांजी की हत्या की योजना बनाकर उसके घर पहुंचा।
आरोप है, कि डॉक्टर ने भांजी से कहा कि तुम्हारे लिए बिरयानी लाया हूं, खा लो। आरोप है कि वह जहर मिलाकर बिरयानी लाया था लेकिन कुछ सोचकर उसने हाथ तक नहीं लगाया। मामा का आरोप है, कि घर में भांजी की थोड़ी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उनकी पत्नी ने गर्भवती टेस्ट किया जो पॉजिटिव निकला।
जिस पर उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामा का कहना था कि इसके बाद वह लोग आरोपी के घर गम्मू खां का हाता गए और वहां से उसे घसीटते हुए थाने ले जाकर सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी डॉ वसीम के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकी व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉक्टर का भाई बोला रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर लो
दुष्कर्म का शिकार पीड़िता के मामा ने थाने में बताया कि झोलाछाप वसीम जिसके यहां भांजी काम करती थी। उसी ने उसके साथ दरिंदगी की। यहां तक की उसको गर्भवती तक कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजन जब आरोपी के घर पहुंचे तो उसका भाई सामने आया। मामा के अनुसार बोला कि अब जो होना था हो गया कुछ रुपये लेकर मामला रफा दफा कर लो। इस पर मामा ने कहा कि वह लोग गरीब हैं, लेकिन गिरे हुए नहीं हैं।
पुलिस ने दर्ज कराए पीड़िता के बयान
इस घटना के बाद एडीसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
