हरदोई: कई चौकी प्रभारी बदले गए, नई की हुई तैनाती...जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भड़ायल पुलिस चौकी भेजे गए बघौली चौराहा चौकी प्रभारी

हरदोई, अमृत विचार। कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बदलाव करते हुए कई चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया। उन्होने पुलिस लाइन में तैनात 11 एसआई को नई तैनाती दी है। बघौली चौराहा पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह को टड़ियावां थाने की भड़ायल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात एसआई अरविंद यादव को बघौली चौराहा पुलिस चौकी का प्रभारी बना कर रवाना किया है।

जैसा कि बताया गया है कि एसपी श्री जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात एसआई विपिन कुमार को पाली कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। अतरौली से रूपापुर के लिए भेजे गए एसआई रमेश सिंह सेंगर का तबादला रद्द करते हुए उन्हे एसएसआई अतरौली की ज़िम्मेदारी दी है।

इसी तरह सै पुलिस लाइन में तैनात एसआई शिवशंकर मिश्रा को सवायजपुर पुलिस चौकी, एसआई गोपाल मणि मिश्रा को प्रतापनगर पुलिस चौकी, एसआई अवधेश सिंह को भड़ायल पुलिस चौकी, अंगद सिंह को बघौली, एसआई उमाशंकर सिंह को पिहानी, शिवेंद्र राय को बेहटा गोकुल, एसआई राम लखन को एसएसआई अतरौली, अरविंद यादव को बघौली चौराहा पुलिस चौकी प्रभारी और पुलिस लाइन में तैनात एसआई अखिलेश कुमार को कोतवाली शहर की लालपालपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से थी लापता

संबंधित समाचार