बहराइच: राष्ट्रीय सलाहकार सभा में प्रतिभाग करेंगे सतीश कुमार श्रीवास्तव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। काउंसिल आफ सेक्योर जस्टिस, यूनिसेफ व एसेस टू जस्टिस के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में आगामी 26 अक्टूबर को बच्चों तक न्याय की पहुंच विषयक राष्ट्रीय सलाहकार सभा का आयोजन किया गया है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए सीडब्लूसी बहराइच के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए सीडब्लूसी अध्यक्ष ने बताया कि काउंसिल टू सेक्योर जस्टिस की हेड निमिषा श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम में आने के लिए बहराइच में पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष को लखनऊ से दिल्ली जाने व आने का एयर टिकट भिजवाया गया है। वह दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दीपोत्सव में बलहा की महिलाएं देंगी 25 हजार दीया, गोबर से दीयों के निर्माण में लगीं NRLM की महिला समूह

संबंधित समाचार