कासगंज: बिजली चोरी पर कसी लगाम, 40 बकाएदारों के काट दिए कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बकाए की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

कासगंज, अमृत विचार। कस्बा अमांपुर में विद्युत विभाग द्वारा बकाए की वसूली एंव विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। बकाया जमा न करने पर 40 उपभोक्ताओ के कनेक्शन विच्छेद किए गए। बकायदारों से 50 हजार रुपए की वसूली की गई।

एसडीओ गौरव शर्मा एवं जेई रामजीत राम ने बिजली विभाग की टीम के साथ नगर में बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 40 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। बिल भुगतान करने वाले कनेक्शन धारकों को मौके पर ही रसीद उपलब्ध कराई गई। इस दौरान टीम ने 50 हजार रुपये की वसूली की। जेई रामजीत राम के नेतृत्व में कस्बा के ददवारा, सहावर रोड, एटा रोड, कालेज रोड, राजीव नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर में राजस्व वसूली व डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। जिन उपभोक्ता पर बिजली बिल काफी समय से बकाया है। उनको जमा न कर पाने की स्थिति में उनके बिजली कनेक्शन को पोल से केबल काटकर डिस्कनेक्ट कर दिया गया। बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद दी गई। जेई रामजीत राम ने लोगों से समय पर बिल अदा करने की अपील की। इस मौके पर एसडीओ गौरव शर्मा, जेई रामजीत राम, लाइनमैन अवधेश कुमार, विनोद वर्मा, मनोज कुमार, आशू यादव, सर्वेश कुमार, नाजिम, राजपाल, राजेश कुमार, संजीव कुमार, सत्येन्द्र यादव, मुकेश बाबू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: लोग देखते रह गए और हजारा नहर में युवक ने लगा दी छलांग, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार