लखनऊ के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग की टीम अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ के पिकनिक स्पॉट जंगल में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। न्यू नर्सरी के पास बिना किसी सुरक्षा के तेंदुआ दिखने से लोग काफी भयभीत हो गए। सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। हांलाकि वन विभाग को अभी तक तेंदुआ दिखा नहीं है और अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है। 

लखनऊ
तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप

 

रात में तीन बजे PRV ने देखा

डिप्टी रेंजर कुकरैल लखनऊ के अरिजीत जोशी ने बताया कि रात में राउंड करने के दौरान करीब रात तीन बजे तेंदुआ देखा गया था, पुलिस की PRV ने इसकी सुचान दी। अरिजीत जोशी ने कहा कि सुचना मिलते ही वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग की तेंदुए को ढूंढ रही है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने लोगों को जंगल में अंदर जाने से मना कर दिया है। साथ ही कहा कि वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ेः फिसड्डी साबित हुई रेलवे की सुविधा, ट्रेनों पर लटककर करनी पड़ रही यात्रा

संबंधित समाचार