केरल: CM विजयन के काफिले में शामिल कई गाड़ियों में टक्कर, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के काफिले में कई वाहनों में सोमवार शाम टक्कर हो गई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और श्री विजयन सुरक्षित हैं। इस घटना में मुख्यमंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय के कार चालक ने एक स्कूटी चला रही महिला से टक्कर होने से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके कारण पीछे से आ रही एस्कॉर्ट गाड़ियां आगे चल रही गाड़ियों से टकरा गईं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा

संबंधित समाचार