अब किसी सड़क पर गड्ढा नहीं होने का दावा...कानपुर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने 100 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क किया पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आज सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अंतिम दिन, रिपोर्ट शासन को भेजेंगे

कानपुर, अमृत विचार। शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का सोमवार को आखिरी दिन है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार लक्ष्य 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है।  सड़कों पर अब कहीं गड्ढे नहीं बचे हैं। शासन के पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की जानी है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीमें सड़कों पर गड्ढे भरती रहीं। जलनिगम का कहना है कि उसने भी अपने हिस्से की सड़कों को बना दिया है।    

मेट्रो ने भी किया सड़क सुधार 

मेट्रो अपने निर्माण कार्य के साथ सड़कों का सुधार भी कर रही है। रविवार को बारादेवी- नौबस्ता सेक्शन की हमीरपुर रोड पर बारादेवी  के निकट पिलर नं 3 से नौबस्ता स्टेशन के पास पिलर नं 158 तक सड़क निर्माण पूरा कर लिया गया। नयागंज स्टेशन के निकट एलआईसी बिल्डिंग के साथ लगी एक तरफ की सड़क का रेस्टोरेशन कार्य भी पूरा कर लिया गया है। चुन्नीगंज में सड़क लगभग बना दी गई है।

150 किमी पैचवर्क, 80 किमी निर्माण करना था

मुख्यमंत्री ने त्योहारों से पहले सड़कों को 100 फीसदी गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये थे। नगर विकास विभाग के स्वामित्व वाली सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए शासनादेश के तहत 15 अक्टूबर तक नगर निगम को 70 फीसदी और 28 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करना था। कानपुर नगर निगम को 150 किमी में पैचवर्क और 80 किमी नई सड़कों का निर्माण कार्य करना था।

शासन ने जांच कमेटी बनाई

शासन ने सड़क निर्माण की जांच के लिये कमेटी का गठन किया है। कानपुर नगर निगम की जांच के लिये नगरीय निकाय निदेशालय की उप निदेशक विजेता को जिम्मेदारी दी गई है।  टीम सड़कों की हकीकत परखकर शासन को  रिपोर्ट देगी। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि कोई भी सड़क पैचवर्क के लिए नहीं बची है। सिर्फ उन सड़कों पर ही दिक्कत है, जहां पाइप लाइन फटी है या कोई जरूरी कार्य हो रहा है। इसके साथ ही नई सड़कों का निर्माण कार्य भी जारी है। 

ये भी पढ़ें- Saudi Arab में बैठे शौहर ने कानपुर में पत्नी को वीडियो कालिंग कर बोला- तलाक..तलाक..तलाक, महिला बोली-वैश्यावृति के लिए करता मजबूर

संबंधित समाचार