रुद्रपुर: अग्निशमन उपकरणों के साथ गश्त करेंगे फायर फाइटर
रुद्रपुर, अमृत विचार। त्योहारी सीजन पर पुलिस विभाग के साथ अब अग्निशमन कर्मी भी भीड़भाड़ इलाके में गश्त करेंगे। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सोमवार की देर रात्रि एसएसपी मणिकांत मिश्रा अचानक रुद्रपुर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचे। सूचना मिलते ही सीएफओ ईशान कटारिया सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने अग्निशमन उपकरणों के रखरखाव के अलावा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए फायर फाइटर अपने आधुनिक अग्निशमन उपकरणों के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में तैनात रहेंगे।
इसके अलावा उपकरणों के साथ ही क्षेत्र में गश्त करेंगे। सूचना मिलते ही गश्त के दौरान कम समय में राहत टीम पहुंच सके। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों का टैंक भरा होना चाहिए। दमकल कर्मी चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहें। ताकि बिना समय गंवाए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर भीषण आग को बढ़ने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: रात नौ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा अल्मोड़ा-क्वारब मार्ग
