बरेली में तैयब के घर पहुंची SOG, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को दी थी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार मो. तैयब अंसारी के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मुड़िया हाफिज स्थित घर में थाना पुलिस, एसओजी और खुफिया विभाग की टीम पहुंची। सभी ने उसके परिवार वालों से लंबी पूछताछ की कि कहीं उनका कोई इसमें रोल तो नहीं है। उसकी गिरफ्तारी से उसके पिता और गांव वाले भी हैरान हैं।

तैयब अंसारी दिल्ली में रहकर कॉरपेंटर का काम करता है। वह मौजूदा समय में नोयडा के सेक्टर-92 में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। उसने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी का मेसेज भेजा था। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे नोयडा से गिरफ्तार कर लिया। तैयब के पिता मोहम्मद ताहिर अंसारी सिलाई करते हैं। उसी से परिवार का भरण पोषण होता है। पुलिस और एसओजी तैयब के दोस्तों और उसके संपर्क में रहने वालों पर भी नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SSP ने तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटा बरेली, 2200 जवान तैनात

संबंधित समाचार