Chandni Chowk बाजार में फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल चुराने के आरोप में चार गिरफ्तार

Chandni Chowk बाजार में  फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल चुराने के आरोप में चार गिरफ्तार

अमृत विचार, नई दिल्ली : चांदनी चौक बाजार में घूमने के दौरान फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को बाजार घूमने गए थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें दूतावास से 21 अक्टूबर को घटना के बारे में सूचना मिली थी। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई।

अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष है और उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें- सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

ताजा समाचार

जालौन में जमानत पर छूटे आरोपी ने दो सिपाही पर की फायरिंग: बाल-बाल बचे, तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था
IPL : RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की फीस पर किया रिटेन, बोले- 2027 तक खेलेंगे
कासगंज: सात साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत
दिलीप सैनी हत्याकांड: फतेहपुर में सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे पत्रकार, नारेबाजी कर जताया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रखी मांगें
BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब-लिटन को नहीं मिली जगह
पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पीटकर मार डाला