मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ मनाई दिवाली, भंडारे में भोजन कर उनके कार्यों को सराहा

मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ मनाई दिवाली, भंडारे में भोजन कर उनके कार्यों को सराहा

सफाई मित्रों के साथ दिवाली मनाते नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से इस बार दिवाली पर सफाई नायकों और सफाई मित्रों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने उनके साथ दिवाली की खुशियां मनाई। भंडारे में उनके साथ भोजन कर उनके कार्यों की सराहना की। 

नगर निगम की ओर से महानगर की सबसे बड़ी पुराना दसवां घाट स्थित रामलीला मैदान बाल्मीकि बस्ती में अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दिवाली पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बस्ती में नगर आयुक्त ने पहुंचकर दिवाली की खुशियां मनाई। नगर निगम की सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों के बीच भंडारा किया गया। जिसमें 5,000 से अधिक लोगों के साथ नगर आयुक्त ने भोजन कर दिवाली की खुशियां साझा की। उनकी इस अनूठी और नई पहल ने सभी की खुशियां बढ़ा दीं। भंडारे के बाद शाम को दीपोत्सव मना।

नगर आयुक्त ने इनके साथ खुशियों के दीप जलाकर दिवाली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सफाई नायकों और सफाई मित्रों के अमूल्य योगदान के बिना किसी पर्व की संपूर्णता की कल्पना करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सफाई नायक और सफाई मित्र हमारे आंगन को स्वच्छता के दीप से प्रकाशमान करते हैं। प्रभु श्रीराम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करें" कर दिवाली की शुभकामना दी। आयोजन के संयोजक निगम के वरिष्ठ लिपिक राजू भाई आंबेडकर रहे। सभी ने निगम की सेवा के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को दोहराया।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले-वोट के लिए सपा चला रही नेगेटिव एजेंडा

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं