देहरादून: उत्तराखंड की युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बॉर्डर और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग की युवतियों के सशक्तिकरण के लिए युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान करने का निर्णय लिया है। इस नीति का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों से युवाओं का पलायन रोकना और स्थानीय युवतियों को स्वरोजगार एवं आर्थिक विकास के अवसर प्रदान करना है।

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नीति बनाने की प्रक्रिया में युवकों और युवतियों को समान रूप से नहीं आंका जा सकता है। पहाड़ और बॉर्डर एरिया में रहने वाले युवाओं की चुनौतियां और आवश्यकताएं भिन्न हैं, जिसका ध्यान रखा जा रहा है। 

मंत्री ने बताया कि पिछली समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए थे, जिन पर नियोजन और युवा कल्याण विभाग की टीम कार्य कर रही है। उम्मीद है कि अगले दो महीनों में युवा नीति का ड्राफ्ट तैयार करके कैबिनेट में पेश किया जाएगा। 

युवा नीति में विशेष ध्यान दिया जाएगा कि जनजातियों, एससी और एसटी युवा की आवश्यकताओं को भी शामिल किया जाए। विभागीय टीम फिलहाल सर्वे कर रही है, जिससे युवाओं की आवश्यकताओं और सुझावों को नीति में समाहित किया जा सके। 

12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस नीति को उत्तराखंड के युवाओं को समर्पित किया जाएगा। 

प्रशांत आर्य, निदेशक, युवा कल्याण विभाग ने कहा कि यह कदम युवाओं के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार होगा और उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढें - भवाली में खाई में गिरी कार, एक की मौत

संबंधित समाचार