भवाली में खाई में गिरी कार, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भवाली, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात लखनऊ निवासी एक व्यक्ति की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। 

पुलिस के अनुसार दिलीप गुप्ता (57 वर्ष) पुत्र बीपी गुप्ता निवासी राजाजी पुरम लखनऊ की कार अल्मोड़ा हाईवे में खाई में गिरी होने की सूचना मिली। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, राकेश कपिल, पटवारी मो. शकील ने पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से खाई से व्यक्ति को बाहर निकाला। कार सड़क से करीब 200 फिट नीचे गिरी थी। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

संबंधित समाचार