हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

यूपी-112 पर काल होते ही पहुंची टीम ने पकड़ा

हरदोई, अमृत विचार। हाथ में तमंचा लेकर गांव वाले के आगे रौब झाड़ते घूम रहे युवक की पुलिस को देखते ही घिग्गी बंध गई। पुलिस के हाथ आते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई रोहित कुमार पाण्डेय गुरुवार की रात हमराही कांस्टेबल योगेश कुमार व राकेश कुमार के साथ सरेंहजू तिराहे पर दीपापली को लेकर अलर्ट थे। उसी बीच यूपी-112 पर कॉल आई कि पड़ोस के गांव झब्बू पुरवा जोगियापुर में कोई युवक हाथ में तमंचा लिए रौब गांठते हुए घूम रहा है,उससे किसी अनहोनी का खतरा हो सकता है। 

इसका पता होते ही एसआई रोहित कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंचे तो वहां देखा कि कुछ लोगों ने एक युवक को घेर रखा है। पुलिस ने एक पल की देर किए बगैर उसे दबोच लिया। सामने पुलिस को देखते ही युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पुत्र रामभजन निवासी जोगिया पुर मजरा अब्दुल्ला नगर पिहानी बताया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई:  4 लाख 77 हजार लेकर फरार हुआ यह अधिकारी, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार