नानकमत्ता: सिद्धा नवदिया गांव में युवक का नग्न शव बरामद, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। सिद्धा नवदिया गांव के बगीचे में एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने की आशंका से हत्या की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, देर रात्री खटीमा शमशान घाट के पास बगीचे में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव और उनकी टीम ने शव का पंचनामा भरकर लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है, और मृतक युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश

संबंधित समाचार