हल्द्वानी: लीसे की अवैध खेप जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अवैध लीसे का कारोबार करने की फिराक में पुलिस और एसओजी टीम ने एक तस्कर को 60 टिन लीसे के साथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक एसओ काठगोदाम विमल कुमार और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आईटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास नैनीताल रोड, काठगोदाम से डूंगर सिंह सुरकाली निवासी रथल कपकोट बागेश्वर को 60 टिन लीसे के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है।

पकड़े गए लीसे की कीमत तकरीबन तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी का लीसा लेकर पुलभट्टा से आगे किसी व्यक्ति को बेचता है। जिस बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनोज कुमार, करतार सिंह, संतोष सिंह व राजेश बिष्ट रहे।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: पिछले साल की तुलना में इस दीपावली में अधिक प्रदूषित हुई हवा

संबंधित समाचार