पुलिस भर्ती की फाइनल आंसर शीट जारी, अभ्यर्थी 9 नवंबर तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे उत्तर कुंजी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पुलिस बोर्ड ने 25 सवालों को किया निरस्त

लखनऊ, अमृत विचार। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की 70 आपत्तियां सही पाई गई हैं। इनमें त्रुटिपूर्ण विकल्प होने के कारण से 25 सवालों को निरस्त कर देने का फैसला लिया गया है।

उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 29 प्रश्न ऐसे थे, जिनके एक से अधिक विकल्प सही थे। इन सभी प्रश्नों में अभ्यर्थी द्वारा चुने गए किसी भी सही विकल्प के निर्धारित अंक प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया है। जबकि 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है।

इस बीच भर्ती बोर्ड शीघ्र कट आफ अंकों की सूची जारी करने की तैयारी में है। इससे पहले अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी नौ नवंबर तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड के अनुसार यह अंतिम उत्तर कुंजी है और इसके बाद प्रश्नों व उनके उत्तर विकल्पों और उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर तीन युवकों की मौत, एक वाहन पर 4 लोग थे सवार

संबंधित समाचार