अयोध्या: चोर होने के शक में युवक को चैनल में बांध कर पीटा, पुलिस पर लगा यह आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। थाना मवई के चौराहे पर शनिवार की देर रात्रि व्यापारियों व ग्रामीणों ने चोर होने की आशंका पर सड़क के किनारे खड़े एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों व व्यापारियों ने इस संदिग्ध युवक के दोनों हाथ रस्सी से बांधते हुए एक चैनल गेट से बांध दिया और पिटाई की। 

आरोप है कि पीआरवी व पुलिस के जवानों ने संदिग्ध युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाकर उसे भगा दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वायरल वीडियो में कुछ लोग संदिग्ध युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं।

शनिवार की रात्रि मवई चौराहे पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुछ व्यापारियों ने पकड़ लिया। व्हाट्सऐप के जरिये यह क्षेत्र में मैसेज वायरल हुआ। सौ से अधिक लोग मवई चौराहा पहुंचकर उस संदिग्ध युवक को एक लोहे के चैनल गेट से बांधकर पीटा। यह सब कुछ मवई पुलिस बूथ से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक मस्जिद के सामने हुआ। 

व्यापारियों ने बताया कि सूचना पर पुलिस आई थी, संदिग्ध युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। मवई एसओ संदीप त्रिपाठी ने बताया कि पीआरवी की सूचना पर हल्के के दरोगा व सिपाही अनूप को मौके पर भेजा था, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। चैनल से बंधे युवक का वीडियो तो आया है, लेकिन कोई तहरीर न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी।

ये भी पढ़ें : अपने भाई के साथ Bhai Dooj को सेलिब्रेट कर रही हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- बतौर कलाकार अक्सर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है

संबंधित समाचार