हाथरस में आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हाथरस। हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास रविवार को एक निजी बस में अचानक आग लग गयी। बस दिल्ली के वजीराबाद से बिहार जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, आग बस की छत पर रखे सामान से लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Hathras News : लड़के के पेट से बैटरी, ब्लेड समेत धातु की 56 निकाली गई वस्तुएं : सर्जरी के बाद मरीज की मौत

संबंधित समाचार