चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के तबादले का आदेश दिया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मुम्बई : भारत चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के तत्काल तबादले का आदेश दिया।

मंत्रालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को तत्काल प्रभाव से सुश्री रश्मि शुक्ला का प्रभार अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने और अगले राज्य पुलिस प्रमुख के रूप में शॉर्टलिस्ट किये जाने के लिए मंगलवार तक तीन वरिष्ठतम पुलिस अधिकारियों के नाम भेजने का निर्देश दिया है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रति पक्षपाती हैं और उनके पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हो सकते।

समीक्षा बैठकों और विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों को निष्पक्ष और निष्पक्ष रहने तथा यह सुनिश्चित करने की चेतावनी दी थी कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपाती न दिखें। 

यह भी पढ़ें- Government Scheme :तड़पता रहा कैंसर का मरीज, नियमों का चक्कर जान पर बनी आफत

संबंधित समाचार