अल्मोड़ा: सल्ट हादसे के बाद पुलिस का एक्शन, 28 चालकों पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट में बस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को जिलेभर में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 चालकों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।

दरअसल, बीते दिन सल्ट के कूपी में गढ़वाल मोटर्स की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार 36 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को नगर के लोधिया बैरियर के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया।

बिना सीट बेल्ट, क्षमता के अधिक सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने व रैश ड्राइविंग कर रहे एक स्कूटी चालक समेत कुल 28 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज किया गया। वहीं, आठ लोगों के कोर्ट चालान के साथ साढ़े पांच हजार का जुर्माना भी वसूला। चेकिंग अभियान में इंटरसेप्टर प्रभारी एसआई सुमित पांडे, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, ललित बिष्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा