रुद्रपुर: महिला दंत चिकित्सक ने लाइसेंसी पिस्टल से कर डाले फायर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक इंटरप्राइजेज के एमडी की पत्नी और वरिष्ठ दंत महिला चिकित्सक को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर करना महंगा पड़ गया। फायरिंग की वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की भी तैयारी शुरू कर दी है। कारोबारी की पत्नी व दंत चिकित्सक की गोलीबारी की वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताते चलें कि 31 अक्टूबर दीपावली के दिन इंस्टाग्राम पर एक महिला द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल ने ताबड़तोड़ फायर करने की वीडियो वायरल होती है। जिसकी भनक लगते ही जब कोतवाली प्रभारी रुद्रपुर मनोज रतूड़ी ने वीडियो की पड़ताल की। तो पाया कि फायरिंग करने वाली और कोई नहीं,बल्कि शहर के गुरु मां इंटरप्राइजेज के एमडी एवं प्रमुख कारोबारी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी व शहर की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आंचल ढींगरा है। बस क्या था जहां सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा का विषय बनी।

तो थाना प्रभारी ने तत्काल सीसीटीएनएस कार्यालय आकर तहरीर देकर बताया कि महिला डॉक्टर आंचल द्वारा दीपावली की रात्रि लाइसेंसी पिस्टल से करतारपुर फार्म हाउस थाना गदरपूर में फायरिंग की। जो कि आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत आता है और कोई भी लाइसेंस धारक सार्वजनिक रूप से बेवजह फायर नहीं कर सकता,क्योकि इस प्रकार की फायरिंग की वारदात इलाके में दहशत फैला सकती है।

पुलिस ने लाइसेंस धारक डॉ आंचल ढींगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर,रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी ने बताया कि इंस्ट्रा ग्राम पर फायरिंग की डाली गई वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई,क्योंकि करतारपुर फार्म हाउस कोतवाली इलाके में आता है और पुलिस ने मामला सामने आते ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और लाइसेंसी निरस्तीकरण की कार्रवाई भी करेगी। जल्द ही ए क रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: सल्ट हादसे के बाद पुलिस का एक्शन, 28 चालकों पर कार्रवाई

संबंधित समाचार