बरेली: स्वकर प्रणाली बंद करने पर नगर निगम में आंदोलन का एलान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार।  समाजवादी पार्टी के पार्षद राजेश अग्रवाल ने टैक्स बिलों में लगातार गड़बड़ियां निकलने के बावजूद स्वकर प्रणाली के तहत टैक्स अदायगी की सुविधा बंद करने पर नगर निगम में धरना और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

राजेश ने बताया कि बुधवार को उनके साथ तमाम लोग मेयर, नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से मिलकर टैक्स बिलों में गड़बड़ी की समस्या रखेंगे और ज्ञापन देंगे। बताया जाएगा टैक्स विभाग अब भी मनमाने ढंग से बिल तैयार कर रहा है जिसकी वजह से लोगों को बेवजह चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। चेतावनी दी जाएगी कि अगर समस्या का जल्द समाधान न हुआ तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। पार्षद ने कहा कि नगर निगम अधिनियम ओर नियमावली के तहत स्वकर फार्म के जरिए टैक्स भरने का अधिकार लोगों को मिला है। इसे किसी हाल में बंद नहीं होने दिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार