Gujarat: Bullet Train प्रोजेक्ट की साइट पर हादसा, पिलर का स्ट्रक्चर गिरा, एक मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आंणद। गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई।  उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार श्रमिक कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है। एक श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई।’’ 

परियोजना का क्रियान्वयन कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक से बने अस्थायी ढांचे के गिरने की खबर है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटनास्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास हुई है तथा क्रेन एवं उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

संबंधित समाचार