हल्द्वानी: मुसीबत बने आवारा कुत्ते, 10 चिकित्सकों को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बन गए हैं। हमलावर हो रहे कुत्तों से निजात पाने के लिए चीफ वार्डन डॉ. आरजी नौटियाल ने 10 चिकित्सकों को पत्र लिखा है। ये सभी अलग-अलग हॉस्टल के वार्डन हैं।

मंगलवार को जारी पत्र में डॉ. नौटियाल ने लिखा, हॉस्टल में रह रहे मेडिकल स्टूडेंट्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि हॉस्टल से आते-जाते वक्त आवारा कुत्ते उन्हें काटने दौड़ते हैं। हॉस्टल के बाहर आवारा कुत्तों के लिए यहां-वहां खाना पड़ा रहता है, जिससे गंदगी भी फैलती है।

डॉ. नौटियाल ने पत्र में हॉस्टल से जुड़े 10 चिकित्सकों डॉ. प्रवीण भारद्वाज, डॉ. सीमा देउपा, डॉ. शहजाद अहमद, डॉ. साधना अवस्थी, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. प्रियंवदा, डॉ. श्वेताभ प्रधान, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. प्रभात पंत, डॉ. रितु रखोलिया को आवारा कुत्तों का पालन-पोषण और संरक्षण देने वालों के वीडियो फुटेज, प्रमाण और नाम सहित 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल