हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भ्रष्टाचार के खिलाफ खुल कर आवाज उठाने के लिए विजिलेंस ने मुहिम छेड़ दी है। विजिलेंस की टीम लोगों के बीच जा रहा है और बता रही है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे रिश्वत मांगता है तो वह टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर शिकायत करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जितना बड़ा अपराध रिश्वत लेना है, उतना ही बड़ा अपराध रिश्वत देना है। 

जागरुकता अभियान के तहत सीओ विजिलेंस अनिल मनराल भी लामाचौड़ पहुंचे। यहां आयोजित सतकर्ता जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने कहा, कई बार लोग यह सोंच कर भ्रष्टाचार की शिकायत करने से डर जाते हैं कि कहीं उनका काम ही न अटक जाए। विजिलेंस शिकायत पर आरोपी को जेल भेजती है।

शिकायतकर्ता का पूरा काम कराने की जिम्मेदारी भी विजिलेंस की होती है। लामाचौड़ के अलावा पीपलपोखरा व ऊंचापुल में जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि रिश्वत मांगने पर टोल फ्री नंबर 1064 के अलावा व्हाटसएप नंबर 9456592300 या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। मंगलवार को विजिलेंस की अलग-अलग टीमों ने अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के सरकारी विभागों के कार्यालयों में जाकर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के पोस्टर चस्पा किए।  

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा अपंजीकृत, चुनाव के लिए नहीं कर सकते आमसभा

संबंधित समाचार