Barabanki News : वार्ता विफल, वकीलों ने का प्रदर्शन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रजिस्ट्री कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में हैं आंदोलित

बाराबंकी, अमृत विचार : अधिवक्ताओं की हडताल सातवें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं और उपनिबन्धक के बीच शुरू हुई वार्ता विफल हो गयी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, और हडताल अनिश्चितकाल के लिए जारी रखने के लिए निर्णय लिया गया है।

रजिस्ट्री दफ्तर का स्थानान्तरण कचेहरी परिसर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाईपास रोड पर किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए करीब 10 दिन पहले मौके पर निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया था। जानकारी होने पर वकीलों ने सारा कामकाज बन्द करके कलम बन्द हडताल कर दी थीं। बुधवार को हडताले के सातवें दिन उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा ने वकीलों के एक प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता की। करीब एक घण्टे चली इस वार्ता का परिणाम कोई नहीं निकल सका।

बाद में बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने अधिवक्ताओं से वार्ता करते हुए उन्हें जानकारी दी कि जो नक्शा प्रस्तावित उपनिबन्धक भवन के लिए बनाया गया है वह मात्र 3200 वर्गफिट का है ऐसी दशा में इतनी छोटी जगह में कैसे दस्तावेज नवीस और वकील बैठेंगे यह सबसे बडी़ समस्या है। इससे पूर्व वकीलों ने नवीन तहसील परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार, राजीव नयन तिवारी, ओम प्रकाश यादव, हरीश मौर्या, हरिनाम सिंह वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सतीश वर्मा, इन्द्रेश शुक्ला,मदन मोहन मिश्रा, अलीउद्दीन, अवधेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अवधेश सिंह, नियाज वारिस, प्रवीण पटेल, नफीस अहमद, प्रिन्स वर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : विद्युत उपकेन्द्र में लगी भीषण आग से मची हाहाकार, 50 गांवों की बिजली गुल

संबंधित समाचार