लखीमपुर खीरी: बाइक में पेट्रोल भरवाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के हरगांव पिपरझला मार्ग पर दतेली पेट्रोल टंकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसे आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

हादसा बुधवार की शाम करीब सात बजे हुआ। थाना क्षेत्र के पहाड़ा गांव निवासी अरविंद (35) पुत्र रामगोपाल बुधवार शाम को  पेट्रोल टंकी पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था। बताते हैं उधर से धान भरी ट्राली आ रही थी। जिसकी टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस से उसे सीएचसी मितौली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे। शव देख कर उनमें कोहराम मच गया। पत्नी सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए  भेजा है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्रियों को छोड़ कर चला गया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खुल गए दुधवा के द्वार, घूम-घूमकर करें वन्य जीवों का दीदार

संबंधित समाचार