अमरिया के एसओ ने कहा- जहर खा लो, तड़पकर मर गई दुष्कर्म पीड़िता 

अमरिया के एसओ ने कहा- जहर खा लो, तड़पकर मर गई दुष्कर्म पीड़िता 

अमरिया, अमृत विचार: ''हाय अल्लाह! मेरी जान ले ली एसओ साहब ने। मैं बहुत परेशान हूं। सुकून का कोई इंजेक्शन लगवा दो। हाथ पैरों से जान निकल रही। मेरी सांस टूट रही।'' अमरिया थाने में जहर खाकर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ये बोलते हुए तड़प-तड़पकर मर गई। पीड़िता का एक वीडियो बयान वायरल हो गया है। जिसमें कहती हैं ''अमरिया के एसओ ने कहा जाकर जहर खा लो''।

घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत का है। अमरिया क्षेत्र की एक युवती आसिफ नाम के लड़के के साथ प्रेम में थी। आरोप है कि आसिफ ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। करीब 9-10 महीने पहले युवती ने अमरिया थाने में आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन महीने पहले अमरिया पुलिस ने इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। उधर, युवती आरोपी पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटकती रही। 

बताते हैं कि बुधवार को जब युवती को खबर लगी कि आसिफ कहीं दूसरी जगह शादी कर रहा है। तो वह जहर खाकर अमरिया थाने पहुंच गई। पुलिस ने अपने अंदाज में उससे बात की। समझाया भी और हड़काया भी। लेकिन जब युवती ने बताया कि वह जहर खाकर आई है, तो पुलिस वालों के होश उड़े। कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लड़की की हालत थाने में ही बिगड़ने लगी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज के लिए भागी। मेडिकल कॉलेज में हालत कंट्रोल नहीं हुई तो उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तड़प-तड़कर उसकी मौत हो गई। 

मौत से पहले युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख-सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। वीडियो में युवती स्पष्ट शब्दों में अमरिया पुलिस को कठघरे में खड़ी करते सुनी-देखी जा सकती है। कहती हैं, '' एसओ रुपये लिए बैठा है। पैसों के चक्कर में लड़के वालों की तरफ है। मुकदमा लिखा है। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसओ ने कहा जहर खा लो जाकर...'' मैंने जहर खा लिया। एसओ ने मेरी जान ले ली। 

बताते हैं कि अमरिया पुलिस कार्रवाई के लिए लड़की को टरकाती रही। लड़की का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जबकि लड़के की स्थिति ठीक है। मरने से पहले पीड़िया ने अपने वीडियो बयान में अपनी हालत के लिए एसओ को ही जिम्मेदार ठहराया है। 

हालांकि इस मामले में अभी तक पीलीभीत पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना ने पीलीभीत में पुलिसिंग की हकीकत सार्वजनिक कर दी है। विशेषकर महिला अपराध को लेकर कि पुलिस किस तरह से ऐसे मामलों को डील करती है। एक लड़की जो दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद कार्रवाई के लिए थाने में चप्पलें घिसटकर मर गई। बताते हैं कि पुलिस उसके साथ बदतमीजी से पेश आती रही। अब जब लड़की ने अपनी मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा दिया है। तब वायरल वीडियो पर पुलिस की फजीहत हो रही है। 

उधर, पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव पीलीभीत लाया जाएगा। जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है। इस घटना ने अमरिया इलाके को हिलाकर रख दिया है। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मचा बाघ का शोर... खेत से लौट रहे किसान पर वन्यजीव का हमला