'हमें 50 लाख रुपये दें, नहीं तो...', सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें 50 लाख रुपये रुपये दें। नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया। आरोपी ने फोन बंद कर दिया है। 

शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला, जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर पहुंच गई है। फिलहाल आगे की जांच जारी है। 

आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। जानाकरी के अनुसार, रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था, जिसके बाद हडकंप मच गया। 

ये भी पढ़ें : Actor अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला High Court से खारिज

संबंधित समाचार