मुरादाबाद : जमीन कब्जाने में जेल गए कार्यकर्ता अब्दुल गनी के समर्थन में रुचि वीरा, पुलिस और मीडिया पर भड़कीं...जानें क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। सपा सांसद रुचि वीरा जमीन कब्जाने के मामले में जेल गए कार्यकर्ताअब्दुल गनी के सपोर्ट में आईं हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीडिया कर्मियों से कहा कि पुलिस ने अब्दुल गनी के साथ ज्यादती की है। उन्होंने अपनी भड़ास निकलते हुए कहा कि मीडिया ने मेरी छवि धूमल की है इसलिए मैं मीडिया पर मानहानि का कस करुंगी और उच्चाधिकारियों से शिकायत करुंगी। रुचि वीरा ने मीडिया से कहा कि अब्दुल गनी उनका पीए या पीआरओ नहीं है। अब्दुल गनी पार्टी और मेरा कार्यकर्ता है। लेकिन, वो मेरा पीए नहीं है।

फरहान सरताज की पत्नी के भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश में भोजपुर पुलिस ने ख्वाजा नगरी किसरौल थाना नागफनी निवासी अब्दुल गनी को बुधवार को गिरफ्तार किया था। पीड़ित फरहान सरताज ने अपने साथ मारपीट और जमीन कब्जाने के मामले में भोजपुर थाने में मंगलवार को रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें कहा था कि उनकी बीवी का एक भूखंड भोजपुर क्षेत्र में रसूलपुर नंगला खेम में है। खुद को सपा सांसद रुचि वीरा का पीआरओ बताने वाले अब्दुल गनी ने मंगलवार को इस भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश की थी। विरोध करने पर फायरिंग भी की, जिसमें वो बाल-बाल बचे।

जमीन कब्जाने के मामले में जेल गए अब्दुल गनी के समर्थन में सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अब्दुल गनी मेरा और पार्टी का कार्यकर्ता है। जब कोई मामला होता है, तो जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने कार्यकर्ता की बात सुने और मदद करे। जिस स्तर का झगड़ा हुआ था यदि उसी स्तर की रिपोर्ट लिखी जाती तो मुझे एतराज नहीं था। लेकिन, एफआईआर बढ़ाचढ़ाकर लिख दी गई। अब्दुल गनी थाने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। लेकिन उसे थाने पर बैठा लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में दूसरे पक्ष का जो मेडिकल है उसमें सिर्फ मारपीट की धाराएं बनती हैं। लेकिन पुलिस ने अब्दुल गनी के ऊपर हत्या के प्रयास की धारा भी लगा दी है और उसके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा का PRO गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और मारपीट का है मामला 

संबंधित समाचार