रुद्रपुर: कुख्यात लकड़ी तस्कर को आखिरकार पुलिस ने गोली का जवाब गोली से दे ही दिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पीपल पड़ाव वन रेंज का सबसे कुख्यात लकड़ी तस्कर को आखिरकार पुलिस ने गोली का जवाब गोली से दे ही दिया। बुधवार की देर रात्रि हुई मुठभेड़ में गिरोह के सरगना के पैर पर गोली लग गई थी। तस्कर का उपचार करने के बाद पुलिस ने उपचार के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि पीपल पड़ाव वन रेंज में आतंक का पर्याय बना लकड़ी तस्कर संगत सिंह उर्फ संघी आखिरकार खुद भी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। बुधवार की देर रात्रि 11.40 बजे हुई गदरपुर पुलिस व कुख्यात तस्कर की मुठभेड़ में संघी के पैर में गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे रात्रि 12 बजे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। गुरुवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

संघी के आपराधिक इतिहास पर नजर डाले तो संघी का पीपल पड़ाव वन रेंज में इतना आतंक था कि कई बार उसने वन विभाग की दबिश देने वाली टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भगा दिया था। विगत माह हुए गोलीकांड में जहां वन रेंजर नारायण गौतम सहित दो वन आरक्षी घायल हो गए थे। उसके बाद से गदरपुर पुलिस की टीम संघी के पीछे लग गई थी। हरिपुरा हरसान बाजपुर निवासी संगत सिंह उर्फ संघी के ऊपर लकड़ी तस्करी, जानलेवा हमला करने के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह अपने गिरोह के साथ मिलकर लकड़ी तस्करी का धंधा संचालित करता है। पुलिस की गोली लगने के बाद अब पीपल पड़ाव के जंगल संघी के आतंक से मुक्त हो जाएंगे।

गिरोह के तीन सदस्य जा चुके हैं जेल

पीपल पड़ाव में अपने गिरोह के साथ आतंक मचाने वाले संगत सिंह उर्फ संघी की गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। कारण अपने गैंग के साथ कई बार पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले संघी के अलावा अब तक पुलिस दो सक्रिय सदस्यों को जेल भेज चुकी है। जिसमें सर्वजीत उर्फ छब्बी, स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू उर्फ चिकना, गुरमीत सिंह उर्फ गेज्जी शामिल हैं।

फरार आरोपियों की शुरू हुई तलाश

 वन विभाग की टीम पर गोलीबारी प्रकरण में अब पुलिस नामजद फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिसमें हरमिंदर सिंह उर्फ हरजिंदर सिह उर्फ संदीप, कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी, छिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ बाबू, सुरेंद्र सिंह उर्फ छेतु, करण सिंह, करन सिंह शामिल हैं। जिसकी तलाश के लिए लगातार पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें - चम्पावत: हरिप्रिया ने ली दुनिया से अंतिम विदाई पर उनकी आखें करेंगी किसी और की जिंदगी रौशन

संबंधित समाचार