Unnao: पीएनसी की आड़ लेकर लैंडमार्क में पहुंच रही सैकड़ों डंपर अवैध खनन की मिट्टी, कार्रवाई शून्य, जिम्मेदारों ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव सहरांवा स्थित एक वेयर हॉउस में अवैध खनन क़र राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जिसमें राजस्व के साथ लाखों की लागत से बनीं सड़कें भी टूट रही हैं। माफियाओं द्वारा विभागीय अफसरों की आंखों मे धूल झोंककर रोजाना सैकड़ों डंपर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस खेल मे पीएनसी के एक ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध है।

बता दें कि पुरवा तहसील क्षेत्र के केवनी गांव में पीएनसी की आड़ में भारी मात्रा में अवैध खनन कर लाई जा रही मिट्टी को सहरांवा स्थित निर्माणाधीन एक लैंडमार्क में डाला जा रहा है। करीब 130 बीघा जमीन पर यह लैंडमार्क बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण में भारी मात्रा में मिट्टी की आपूर्ति होनी है। 

इससे खनन माफिया हाईवे

निर्माण करा रही संस्था पीएनसी की आड़ लेकर इस लैंडमार्क में पहुंचाकर मोटी रकम वसूल रहे हैं। साथ ही इससे राजस्व विभाग को भारी चूना भी लगा रहे हैं। लोगों के अनुसार, इन खनन माफियाओं को सत्ताधीशों का संरक्षण प्राप्त है। जिससे विभागीय अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अफसर भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं, सांठगांठ के चलते विभागीय अधिकारी इसे लेकर अनभिज्ञ बने हुए हैं।

बोले जिम्मेदार…

इसे लेकर जिला खनन अधिकारी केबी सिंह ने कहा कि आपसे ही इस मामले की जानकारी हुई है। अभी मीटिंग में हूं। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कहीं भी अवैध खनन मिला तो तो कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Kannauj: शौच को गई विक्षिप्त किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास; चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण, पीड़िता को बचाया, आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार