अब नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, रात में थाने लाने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में दर्ज होगा रिकॉर्ड, जारी एसओपी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रात्रि अपराध नियंत्रण और चेकिंग के लिए एक एडीसीपी और दो एसीपी की अतिरिक्त नियुक्ति

लखनऊ, अमृत विचार: विकासनगर थाने में 11 अक्टूबर को अमन गौतम और 26 अक्टूबर को चिनहट कोतवाली के हवालात में मोहित पांडेय की मौत के बाद उठते सवालों में घिरी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को एक एसओपी जारी की है। जिसमें स्पष्ट लिखा गया कि रात्रि चेकिंग के दौरान थाने में लाए गए हर व्यक्ति का रिकार्ड रजिस्टर में दाखिला होगा। बिना दाखिले के कोई व्यक्ति नहीं रखा जाएगा। रिकार्ड में दाखिल व्यक्ति की सूचना उच्चाधिकारियों को भी देनी होगी।

साथ ही पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने रात्रि में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 1 एडीसीपी (ऑपरेशनल कमांडर) और 2 एसीपी (सहायक ऑपरेशनल कमांडर) की नियुक्ति की है। यह अफसर रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक एक्टिव रहेंगे। उक्त अधिकारी रात्रि में थाने में अतिरिक्त निरीक्षकों, गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। तीनों अफसर जोनल चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना, अपराधिक वारदात पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। साथ ही शहर के ड्यूटी स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी और संदिग्धों की चेकिंग के लिए पीआरवी की गश्त की भी जांच करेंगे। रात में खुली रहने वाली दुकानों, ढाबों, चाय के होटलों पर चेकिंग कराएंगे। साथ ही ऑपरेशनल कमांडर पुलिस कर्मियों और गश्त टीम का प्रत्येक शनिवार रिस्पांस टाइम चेक करेंगे।

मार्निंग वाकर से मुलाकात कर कहेंगे नमस्ते

मॉर्निंग पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए पुलिस रोजाना पार्कों पर सड़क किनारे टहलने वाले लोगों से मिलेगी, उनसे नमस्ते बोलेगी। पुलिस जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाएगी। इस आदेश के बाद गुरुवार को गुरुवार सभी एसीपी अपने क्षेत्रों में पुलिस कर्मी संग पार्कों में पहुंचे। वहां मार्निंग वाक कर रहे लोगों से मिले। उन्हें नमस्ते बोला। कहा कि पुलिस हर वक्त आपके साथ है।

यह भी पढ़ेः प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी छठ की बधाई

संबंधित समाचार