रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर.... डबल डेकर, अवध असम सहित 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुरादाबाद में निर्माण कार्य के चलते कल से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में महरौली यार्ड में निर्माण कार्य किया जाना है। इसके चलते डबल डेकर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ट्रेनें रिशेड्यूल कर चलाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, ट्रेन (नंबर 15910) लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 13, 28 नवंबर, 4, 19, 25 दिसंबर व 5 जनवरी को 4 घंटे देरी से चलेगी। ट्रेन (नंबर 12558) आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9, 11, 24 नवंबर को आनंद विहार से डेढ़ घंटे, ट्रेन (नंबर 14014) आनंद विहार सुल्तानपुर एक्सप्रेस 9 नवंबर को एक घंटा, ट्रेन (नंबर 14008) आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 19 नवंबर को एक घंटा, ट्रेन (नंबर 14016) आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 24 नवंबर को एक घंटा, ट्रेन (नंबर 12524) नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 24 को डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया जायेगा।

रास्ते में रोक कर चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन (नंबर 13257) दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस 19 नवंबर, 12 दिसंबर व 5 जनवरी को रास्ते में डेढ़ घंटे।
ट्रेन (नंबर 15273) रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस 19 नवंबर, 25 दिसंबर, 5 जनवरी को डेढ़ घंटे।
ट्रेन (नंबर 22541) बनारस आनंद विहार एक्सप्रेस 19 दिसंबर व 5 जनवरी को 90 मिनट।
ट्रेन (नंबर 15057) गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 19 दिसंबर को डेढ़ घंटे।
ट्रेन (नंबर 12583) लखनऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 20 नवंबर व 26 दिसंबर को एक घंटा।
ट्रेन (नंबर 15279) सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस 19 दिसंबर, 5 जनवरी को एक घंटा।
ट्रेन (नंबर 19270) मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस 5 जनवरी को एक घंटा रास्ते में रोककर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ेः अब नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, रात में थाने लाने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में दर्ज होगा रिकॉर्ड, जारी एसओपी

संबंधित समाचार