हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद, कोतवाली हल्द्वानी और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। 

इस दौरान चौकी हीरानगर क्षेत्र के स्टेडियम रोड बद्रीपुरा के पास पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट वाले एक नीले रंग के ई-रिक्शा की तलाशी ली। जांच के दौरान, चालक के सीट के नीचे से 14.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक के परिवहन के आरोप में चालक योगेश चन्द्र आर्य (34) पुत्र इन्द्र लाल निवासी चांदनी चौक घुड़दौड़ा, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा को भी सीज कर लिया है, क्योंकि वह बिना नंबर प्लेट के था। 

यह कार्रवाई पुलिस टीम और एएनटीएफ की संयुक्त छापेमारी का हिस्सा थी, जिसमें उ0नि0 विजय कुमार (प्रभारी चौकी हीरानगर), उ0नि0 मोहन सिंह सोन (एएनटीएफ), हे0कानि0 पूरन मेहरा, कानि0 राजेन्द्र जोशी, और कानि0 अरविन्द सिंह कार्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई नशे के कारोबार पर नकेल कसने और अवैध तस्करी को रोकने के लिए लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें - पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें

संबंधित समाचार