Kanpur: कमिश्नरेट पुलिस को मिली फर्स्ट रैंक, आईजीआरएस शिकायतों के समाधान में अच्छा प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

अक्टूबर माह की रैंकिंग शासन ने की जारी

कानपुर, अमृत विचार। आईजीआरएस शिकायतों के समाधान में शासन ने अक्टूबर माह की रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के 52 थानों में 50 थानों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रैंक प्राप्त की। 

सितंबर माह में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 52 वें स्थान पर था। अगस्त में 69 वें स्थान पर रहा था। आईजीआरएस रैंकिंग के लिए सरकार द्वारा 125 नंबरों में मार्किंग की जाती है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 125 में से पूरे 125 अंक प्राप्त किए। जिससे वह 100 प्रतिशत पर पहुंची और फर्स्ट रैंक प्राप्त की। 

कमिश्नरेट पुलिस को पिछले छह माह में अलग-अलग 5672 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसमें एक भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं गई। इसी तरह मुख्यमंत्री को संबोधित छह शिकायतें आईजीआरएस के जरिए प्राप्त हुईं। सभी छह शिकायतों को समय सीमा के अंदर पुलिस द्वारा निस्तारित किया गया।

मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन आया प्रथम

आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में अक्टूबर माह में कानपुर जोन प्रथम स्थान पर रहा। कानपुर जोन के मूल्यांकन किये जा रहे कुल 139 थानों में से 124 थानों ने प्रथम रैंक प्राप्त कर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साउथ एक्स मॉल पर विज्ञापन पर नोटिस; नगर निगम ने 7 दिन में जुर्माना जमा करने का दिया आदेश

 

संबंधित समाचार