बरेली: सर्किट हाउस में कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजय निषाद की हालत बिगड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पट्टा धारकों काे प्रमाण पत्र वितरण के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर मची अफरा- तफरी

बरेली, अमृत विचार।  जिले के दौरे पर शुक्रवार को आए मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद की अचानक हालत बिगड़ गई, इससे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रोटोकाल के तहत मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने आनन-फानन में उनके स्वास्थ्य की जांच और ह्दय की जांच की गई। इसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया।

इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ। चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री हार्ट के मरीज हैं। उन्हें पहले से स्टंट पड़े हैं। शुक्रवार को विकास भवन में मंत्री विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे। अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद उनका सर्किट हाउस में पट्टा धारकों को प्रमाण पत्र वितरण का भी कार्यक्रम था। इस दौरान सर्किट हाउस में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। बेचैनी की शिकायत होने पर डॉक्टरों की टीम ने जांच की। एहतियात के तौर पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद वे चले गए।

संबंधित समाचार