उन्नाव में अधिवक्ता के घर में घुसे तीन बदमाश: तमंचे के बल पर लाखों की नगदी समेत जेवरात लूटे, एसपी ने खुलासें के लिए लगाई पांच टीमें

क्लाईंट बनकर आये थे आरोपी

उन्नाव में अधिवक्ता के घर में घुसे तीन बदमाश: तमंचे के बल पर लाखों की नगदी समेत जेवरात लूटे, एसपी ने खुलासें के लिए लगाई पांच टीमें

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेर खिड़की मोहल्ले में एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर तीन बदमाश क्लाइंट बनकर आए। बातचीत के दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर घर से नगदी समेत जेवरात लूट लिए हैं। 

घटना की जानकारी के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। मामले की जांच पड़ताल की है। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासें के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जेर खिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे तीन बदमाश क्लाइंट बनकर पहुंचे। इस दौरान वह किसी मामले को लेकर बात करते रहे। तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब 1 लाख से अधिक की नगदी दो मोबाइल और लाखों रुपए की जेवरात लूट लिये और घर से भाग निकले। 

घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है। 

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट की घटना सामने आई है। खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमराें की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने वाला BJP नेता सलाखों के पीछे, दिग्गज नेताओं के साथ PHOTO भी हुई थी वायरल

ताजा समाचार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol ने स्वीकार किया रक्षा मंत्री का इस्तीफा, मार्शल लॉ लगाने की ली जिम्मेदारी
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI खन्ना ने दिलाई शपथ
LUCKNOW: मैटरनिटी लीव पर आई डॉक्टर, लौटाए जा रहे मरीज
Exclusive: कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बनाया कमल के तने से रेशे निकालने वाला उपकरण, दुबई की कंपनी ने उपकरण खरीदने में दिखाई रुचि
फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, सरकार गिरी 
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला