कानपुर पहुंचें शिवपाल सिंह यादव, इरफान सोलंकी की मां से की मुलाकात, बोले- बीजेपी के लोग केवल दुख देना जानते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव रविवार को  कानपुर पहुंचें। यहां उन्होंने जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग नकारात्मक सोच के है। यह लोग किसी के दुख तकलीफ की बात नहीं करते हैं। यह केवल दुख देना जानते हैं। 

यह लोग आरक्षण की बात तो करते हैं लेकिन उस पर चलते नहीं हैं। महिला आरक्षण भी लाए थे, इनसे कोई पूछे की उपचुनाव की 9 विधानसभा सीटों पर कितनी महिलाओं को टिकट दिया है। बता दें कि, शिवपाल सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। शहर में रविवार को शिवपाल यादव की पांच अलग-अलग जगह पर जनसभा और अन्य कार्यक्रम हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने वाला BJP नेता सलाखों के पीछे, दिग्गज नेताओं के साथ PHOTO भी हुई थी वायरल

संबंधित समाचार