Sultanpur News : पंचायत की बैठक के बाद पूर्व प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

समय से पहले बैठक खत्म करने का आरोप, क्षेत्र पंचायत धनपतगंज की बुलाई गई थी बैठक 

सुलतानपुर, अमृत विचारः क्षेत्र पंचायत की बैठक खंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक समाप्ति के बाद गोल बंद विपक्षी सदस्यों ने बगैर कोरम के बजट पास करने का  आरोप लगाया। इस बीच खंड विकास अधिकारी और पुलिस के साथ विपक्ष के लोगों से तीखी नोक झोंक हुई। 

सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख पार्वती की अध्यक्षता में शुरू हुई। खंड विकास अधिकारी विमलेश त्रिवेदी ने सदन मे एजेंडा प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया। क्षेत्र पंचायत मनरेगा के अंतर्गत पूर्व में पारित बजट प्रस्ताव  और कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने गाइड लाइन  की जानकारी सदन को दी। सदन में सदस्यों की कम संख्या को देखते हुए ध्वनि मति से बैठक कार्यवाही पूरी कर ब्लॉक प्रमुख के आदेश पर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने बैठक कार्यवाही को कम समय में कोरम के अभाव और बजट प्रस्ताव पर सदन में चर्चा न होने का आरोप लगाया। काफी देर तक बीडीओ विमलेश त्रिवेदी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोक झोंक होती रही। 

पूर्व प्रमुख के पहुंचते ही शुरू हो गई गहमागहमी 

इसी बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख यस भद्र सिंह उर्फ मोनू और उनके समर्थकों के पहुंचने के बाद खंड मुख्यालय में गहमागहमी शुरू हो गयी। सोमवार को वायरल एक वीडियो में मोनू और बीडीओ में तीखी नोकझोंक होती दिख रही है। जिसमें बीडीओ की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी रामाशीष उपाध्याय भी गुस्से में दिख रहे हैं। मामला बढ़ते देख पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाते हुए बीडीओ को सुरक्षित करते हुए सख्ती अपनाई। 

पहली बैठक में भी हुआ था हंगामा 

पूर्व ब्लॉक प्रमुख यस भद्र सिंह के कानूनी अड़चन के बाद अपदस्थ होने के बाद उप चुनाव में भाजपा समर्थित पार्वती सरोज ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई। पहली क्षेत्र पंचायत की बैठक 24 अक्टुबर में बुलायी गयी थी जो कोरम के अभाव मंे पूरी नहीं हो सकी थी। दोबारा यह बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज ने बताया कि नियमतः बैठक सम्पन्न हुई। पर्याप्त सदस्य मौजूद रहे। हालांकि इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या कोरम के मानक तक नहीं पहंुची, ऐसा विपक्षी सदस्यों का आरोप है जो बैठक समाप्ति के बाद विलंब से पंहुचे और खंड मुख्यालय में दाखिल हुए। कम समय में बैठक पूरा करने का खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते नजर आये।

जल्दबाजी में बैठक पूरी करने का आरोप 

बैठक में आमंत्रित जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह का कहना है कि बैठक के मानकों को दरकिनार कर जल्दबाजी के साथ बैठक पूरी की गयी। महज 32 मिनट में बैठक पूरा करना यह साफ दर्शाता है कि सदन को  विश्वास में लेने की जरूरत महसूस न कर ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपमानित किया। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य गया बख्श यादव का कहना रहा कि सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर उपस्थिति दिखा कर बैठक पूरी की गयी, जो नियम विरुद्ध है।

पूरे मनोयोग से काम कर रही प्रमुखः विधायक 

बैठक में आमंत्रित विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बगैर भेदभाव क्षेत्र के समग्र विकास के लिये ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज पूरे मनोयोग से काम कर रही है। विकास निधि का एक-एक पैसा जनता के हित में लगेगा। कुछ लोग जिनका जनहित से कोई सरोकार नहीं है। बाधा बनने का काम करेंगे, जो अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें-Raebareli News : चिकित्सकों से एसपी का दो टूक, मजिस्ट्रेट के समकक्ष पहुंचा मामला

संबंधित समाचार