Kanpur में तारपीन का तेल डालकर पत्नी ने खुद को लगाई आग, मौत, बचाने में पति भी झुलसा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में पति से विवाद के चलते पत्नी ने बोतल में रखे तारपीन के तेल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। जिससे वह धू-धूकर जलने लगी। शोर मचने पर कमरे में सो रहा पति दौड़कर पहली मंजिल पर भागा जहां आग का गोला बनकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही थी। 

इस दौरान बचाने में पति भी बुरी तरह से झुलस गया। शोर मचने पर इलाकाई लोग इकट्ठा हो गए। दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान भोर पहर पत्नी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की। 
   
मंधना बगदौदी बांगर निवासी 24 वर्षीय हाशिमी उर्फ शिल्पी का प्रेम विवाह वर्ष 2020 में गोवा गार्डेन निवासी राहुल कटियार के साथ हुआ थी। शादी के बाद उसके 3 वर्षीय बेटा फैज है। पति राहुल ने बताया कि हाशिमी की पूर्व में रईस खान से शादी हुई थी, जिसका वर्ष 2019 में तलाक हो गया था। हाशिमी अपने परिवार के साथ अलग-अलग स्थानों पर कमरा लेकर रहते थे। जिस पर उसकी अच्छी जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे हुई जान पहचान प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। 

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन छोटी-छोटी बातों में पत्नी हाशिमी से विवाद हो जाता था। बताया कि 8 नवंबर को वह दोनों छठ पूजा देखने गए थे। जहां दे शाम हो पर उसने घर चलने के लिए कहा। इस पर हाशिमी ने और देर तक रुकने के लिए कहा। इस पर वह वहां से चलने लगा तो पत्नी भी पीछे से आ गई। पति के अनुसार वह घर पहुंचकर मोबाइल चलाने लगा। इस पर पत्नी तमतमाते आई और हाथ से मोबाइल छीनकर पहली मंजिल पर चली गई। 

इसके बाद वह सो गया। बताया कि कुछ देर बाद पत्नी की जोर-जो्र से शोर मचाने की आवाज आ रही थी। इस पर वह ऊपर की तरह भागे जहां वह धू-धूकर जल रही थी। वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश की जिसमें उसके हाथ, पैर, पेट बुरी तरह से जल गए। 

शोर मचने पर घर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को उर्सला अस्पताल पहुंचाया। जहां सोमवार भोर पहर 3.40 मिनट पर पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया। इस संबंध में कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। म महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: हसेरन ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी; लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, सियासी हलचल हुई तेज

 

संबंधित समाचार