Sitapur News: खैराबाद में खाद प्रतिष्ठान पर कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। शहर सीमा से सटे खैराबाद के असोढ़र गांव में कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापमारी की। फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली डीएपी मिलने की बात सामने आई है। मेसर्स साईं बॉयो क्रॉप साइंस प्रतिष्ठान में कृषि अधिकारियों की छापामारी मंगलवार सुबह हुई। 

जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम फैक्ट्री को अंदर से बंद कर संचालक और कर्मियों की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है। गोदाम में लगी डीएपी के परीक्षण में नकली होने की बात सामने आई है। फिलहाल विभागीय टीम की सैंपलिंग जारी है। 

जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार का कहना है कि फैक्ट्री में नकली डीएपी बनने और रखी होने की सूचना मिली थी, बोरियों को कब्जे में लेकर परीक्षण किया जा रहा है। फिलहाल जो भी फैक्ट्री के अंदर मौजूद हैं, वे मानकता के किसी भी सवाल का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके हैं।

यह भी पढ़ें:-ED Raid: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर की छापेमारी

 

संबंधित समाचार