रुद्रपुर: कार सवार महिला ने रौंदे दो लोग, दुकान में घुसी कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मंगलवार की दोपहर को उस वक्त मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया। जब एक कार सवार महिला ने अपनी नई कार से जहां दो लोगों को रौंद दिया। वहीं शू शोरूम में जा घुसी। जिसे देखकर बाजार में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब मुख्य बाजार की गली से एक नई कार नेक्सॉन आती है और सामने खड़े राजेंद्र सैनी निवासी बिलासपुर कैमरी और शू मेकर कंचन को रौंदते हुए हवा में उड़ते हुए सामने स्थित शू शोरूम में जा घुसी है। जिससे शोरूम क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि घायलों को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया।

सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज रतूड़ी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि कार चलाने वाली महिला और कोई नहीं, बल्कि जिले के एक पुलिस निरीक्षक की पत्नी है। हादसे के बाद कार सवार महिला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अपनी गलती का एहसास भी किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार