Road accident in Barabanki : ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी सगे भाइयों की बाइक, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार। न्यायालय जा रहे बाइक सवार दो सगे भाईयो की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के दिहामऊ गांव निवासी सुरेश कुमार व उनके भाई रमेश कुमार मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय पर न्यायालय जा रहे थे। तभी जैदपुर थाना क्षेत्र में हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर हरख चौराहा के पास इनकी मोटरसाइकिल की ईंटों से लदी ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनका भाई रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। जबकी चालक मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना के बाद हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर घंटो जाम लग रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया और आवागमन सामान्य हो सका। जैदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

नगर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। सुबह पत्नी सो कर उठी तो घर के सामने बाग में उसके पति का शव फंदे से लटक रहा था। पत्नी ने घरवालों को इसकी सूचना दी। जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे में मगंलवार को घर के सामने की बाग में नियाज (34 वर्ष) का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह तकरीबन चार बजे जब पत्नी सोकर उठी तो कमरे में उसका पति नहीं था। पत्नी ने घर से बाहर निकाल कर देखा तो सामने ही बाग में पेड़ से उसके पति का शव फंदे पर लटका हुआ था। यह देखखर वह सहम गई। पत्नी ने इसकी सूचना अपने भाइयों को दी। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। साथ ही जांच पड़ताल में जुटी है।

मृतक नियाज की पत्नी फातिमा बानो ने बताया कि उसके पति थवईगिरी का काम करते थे। उनका किसी के कोई विवाद नहीं था। रात में हम लोगों ने साथ में बैठकर खाना भी खाया था। साले जुनेद ने बताया कि मृतक मवई चौराहे के पास अनारपट्टी गांव के रहने वाले थे। इसकी शादी करीब नौ साल पहले बंकी कस्बे में हुई थी। पांच साल से नियाज यहीं उनकी बहन के साथ रह रहे थे। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच पड़ताल के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : प्रियांशु के परिजनों से 14 को मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल

संबंधित समाचार